MP के उस कारसेवक की कहानी, जिसकी दोनों पैरों की हड्डियां राम मंदिर के लिए टूटी
Chhatarpur News: रामलला कल अयोध्या में भव्य मंदिर में विराजमान होंगे, लेकिन यह लाखों रामभक्तों का त्याग और संघर्ष है कि आज यह दिन आया है. छतरपुर का एक ऐसा कारसेवक है, जो राममंदिर के आंदोलन में अपने दोनों पैर की हड्डियां तुड़वा चुके हैं. रामपाल सिंह, जो राम मंदिर आंदोलन में कार सेवा के लिए गए थे, लेकिन 1990 में उन्हें रास्ते में पुलिस ने पकड़ लिया और इतना पीटा कि उनके दोनों पैरों की हड्डियां टूट गईं. वह दो साल तक यह परेशानी झेलते रहे. आज वह उस घटना को याद करते हैं, तो उनकी बूढ़ी आंखें झलक आती हैं, लेकिन आज जब कल भगवान रामलला भव्य मंदिर में विराजमान होंगे तो उनकी आंखें भर आती हैं. वह भावुक होकर कहते हैं कि उनका छोटा सा कष्ट आज भगवान राम के काम आ गया. उन्हे भी अयोध्या में भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए आमंत्रण पत्र मिला है.