MP Chunav 2023: वोटिंग के लिए गजब का उत्साह! नदी पार कर लोग पहुंच रहे वोट डालने
MP Chunav 2023: डिंडोरी के मेहदवानी विकासखण्ड में मोहगांव के ग्रामीणों को हर पांच सालों में मतदान करने नर्मदा नदी को पार कर जाना पड़ता है. इस गांव में लगभग चार सौ मतदाता हैं और उनके मतदान के लिए वन ग्राम सलैया में मतदान केंद्र बनाया गया है.