MP Chunav 2023: दिग्विजय सिंह का बड़ा आरोप! `BJP उम्मीदवार ने हमारे कार्यकर्ता को गाड़ी से कुचला
MP Chunav 2023: बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि छतरपुर में एक घटना हुई है जहां हमारे एक कार्यकर्ता को बीजेपी उम्मीदवार ने अपनी गाड़ी से कुचल दिया. पुलिस ने अभी तक न तो गाड़ी जब्त की है और न ही उम्मीदवार को गिरफ्तार किया है. खुली गुंडागर्दी है.बीजेपी अध्यक्ष के चेले वहां से चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने वहां अवैध रेत खनन किया है. मैंने कलेक्टर-एसपी से बात की है. हमारी पार्टी चुनाव आयोग को भी इस बारे में रिपोर्ट दे रही है.