MP Chunav 2023: वोटिंग के लिए मैदान पर उतरे MP के ये 2 IAS अफसर
Run for Vote campaign: रन फॉर वोट कैंपन के लिए कलेक्टर और सीईओ पंचायत फोर्सेटर प्ले ग्राउंड पहुंचे, जहां मैराथन को हरी झंडी दिखाने के बाद कलेक्टर अवि प्रसाद और सीईओ शिशिर गेमावत दोनों क्रिकेट पिच पर बल्लेबाजी करने आए और प्रैक्टिस कर रहे खिलाड़ियों ने कलेक्टर को बॉलिंग कर बैटिंग कराई.