MP News: वोटिंग परसेंटेज बढ़ने-घटने के क्या है मायने! कमलनाथ ने दिया रिएक्शन
MP Chunav 2023: मध्यप्रदेश में वोटिंग के दूसरे दिन कमलनाथ का बड़ा बयान सामने आया है. वोटिंग परसेंटेज बढ़ने-घटने पर कमलनाथ ने कहा है कि ये सब फालतू बातें हैं. परसेंटेज का कोई मतलब नहीं है. एक तरह पुलिस,शराब पैसे का इस्तेमाल किया गया. कमलनाथ ने कहा कि मैं कैंडिडेट से रिपोर्ट मंगा रहा हूं, प्रशासन का क्या रुख रहा. नीचे से लेकर ऊपर तक रिपोर्ट मंगा रहा हूं.