MP Chunav 2023: बूथ पर पहुंची बारात! माजिद ने निकाह से पहले किया मतदान
MP Chunav 2023: खरगोन जिले की भगवानपुरा विधानसभा क्षेत्र के सेगांव बूथ पर बारात लेकर रवाना होने से पहले दुल्हे ने किया मतदान. माजिद शेख ने निकाह के लिए जाने से पहले जनपद शिक्षा केन्द्र सेगांव पर बने मतदान केंद्र पर किया मतदान. दूल्हा माजिद बारात लेकर अंजड हुआ रवाना. विधानसभा चुनाव के मतदान को लेकर लोगों के साथ दुल्हे में भी दिखा उत्साह.