MP Chunav 2023: 30 इंच के मतदाता ने किया वोट, बच्चा समझ पोलिंग बूथ पर चौंक गए लोग
Short Young man Voter: मध्य प्रदेश के मंडला विधानसभा में एक ऐसा वोटर मतदान करने पहुंचा तो अब चर्चा का विषय बन गया है. उनका नाम है कैलाश ठाकुर, जिनकी हाइट है सिर्फ 30 इंच की है. अब ये 18 साल के हो गए हैं और आज उन्होंने पहली बार मतदान भी किया है. लोग लोकतंत्र के सबसे बड़े त्योहार में भाग लेने के उनके उत्साह को देखकर हैरान हैं. देखिए Video