MP Election 2023: कांग्रेस प्रत्याशी बोले- मैं फक्कड़ हूं, लालच नहीं देता,लेकिन कोई दूसरा लक्ष्मी देने आए तो सम्मान से रख लेना
MP Election 2023: शिवपुरी में चुनाव का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है. जैसे-वैसे प्रत्याशियों का एक दूसरे पर आरोप और प्रत्यारोप का मामला बढ़ता जा रहा है. अभी कुछ दिन पहले ही भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र जैन ने कांग्रेस प्रत्याशी के पी सिंह के दबंग छवि के बैनर पोस्टरों को शहर में लगाकर लोगों को डर और भय से मुक्ति दिलाने के लिए भाजपा को वोट देने की अपील की थी. उस पर पलटवार करते हुए विगत दिवस कांग्रेस प्रत्याशी केपी सिंह ने शहर की फक्कड़ कॉलोनी में रात्रि के समय स्थानीय कॉलोनी वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि सौभाग्य है. दिवाली इस बार चुनाव के बीच में ही पढ़ रही है. दिवाली पर या दिवाली के बाद आप लोगों को कोई लक्ष्मी जी देने के लिए आएगा आप उसे वापस मत जाने देना जो मिले सम्मान से रख लेना, लेकिन मैं इस मामले में बिल्कुल फक्कड़ हूं. चुनाव में कुछ लालच नहीं देता, लेकिन मैं फक्कड़ कॉलोनी को व्यवस्थित करने की जिम्मेदारी लेता हूं...