MP के CM मोहन यादव को भाया `बिहारी जायका`; लिट्टी-चोखा और दही-चूड़ा खाकर हुए आनंदित
CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पटना दौरे के दौरान बिहारी व्यजंनों का जायका लिया. CM मोहन 18 जनवरी को पटना दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने बिहार के स्थानीय व्यंजन लिट्टी-चोखा, दही-चूड़ा के साथ कई अन्य स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ लिया. उन्होंने इस जायके की तारीफ भी की. देखें वीडियो-