CM Shivraj Singh Chouhan: चुनावी साल में CM शिवराज ने बढ़ाई चिंता, विधायकों के धन में कर दी कटौती
Apr 10, 2023, 13:07 PM IST
MP News: MP में विधानसभा चुनाव 2023 से पहले CM शिवराज ने एक ऐसा फैसला ले लिया हैं जिससे सभी विधायकों की चिंता बढ़ गई है. अब सारे MLA इस सोच में पड़ गए हैं कि वे जनता के बीच जाते हैं. तो उनके कामों का निपटारा कैसे करेंगे. सरकार ने इस साल विधायक निधी में कटौती कर दी है, जिसके चलते सभी MLA की चिंता बढ़ गई हैं. देखिए वीडियो.