चोर का दम या ठेकेदार लापरवाह? इलाज हो न हो पर स्कूटर गायब हो गया; देखें वीडियो
MP Crime News: चंद्रशेखर सोलंकी/रतलाम। रतलाम में चोर कितने बेखौफ और पार्किंग ठेकेदार कितने लापरवाह है इसका CCTV वीडियो सामने आया है. रतलाम के मेडिकल कॉलेज में शनिवार पार्किंग से दिन दहाड़े चोर स्कूटर चोरी कर गए. सीसीटीवी तस्वीर में साफ नजर आ रहा है कि मेडिकल कॉलेज परिसर पार्किंग में खड़े स्कूटर को शातिर बदमाश एक पुराने स्कूटर पर आते हैं और पार्किंग में खड़े स्कूटर के पाया आते है फिर बड़े शातिर तरीके से पार्किंग में खड़े स्कूटर का लॉक खोलकर चोरी कर ले जाते हैं. इस घटनाक्रम का सीसीटीवी भी सामने आया है. मरीज के परिजन ने स्कूटर चोरी की शिकायत की है. पार्किंग की रसीद भी परिजन के पास है, पुलिस स्कूटर तलाश कर रही है.