मध्य प्रदेश में डेंगू पसार रहा पैर, रोकथाम के लिए सड़क पर उतरेंगे शिवराज
Sep 14, 2021, 19:30 PM IST
मध्य प्रदेश में डेंगू का कहर जारी है. अब तक 22 से ज्यादा मरीज सामने आ चुके हैं. इसे लेकर प्रदेश सरकार की टेंशन बढ़ गई है. कल पूरे प्रदेश में डेंगू की रोकथाम को लेकर शिवराज सरकार विशेष अभियान चलाएगी. शिवराज खुद कल से सड़कों पर उतरेंगे. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कहा कि लार्वा नष्ट करने के लिए टीम घर-घर जाएगी. मरीजों के बेहतर इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगी हुई हैं.