मध्यप्रदेश की लहरी बाई के मोदी भी मुरीद, ‘मिलेट्स बैंक’ की मालकिन बनी लहरी बाई
Feb 11, 2023, 12:44 PM IST
डिंडौरी की लहरी बाई इन दिनों काफी सुर्खियों में है, क्योंकि उन्हें मिलेट्स बैंक की मालकिन घोषित किया गया है. यही नहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने भी लहरी भाई की तारीफ की है, ऐसे में आइए जानते हैं क्या है लहरी बाई की कहानी..