MP News: ज्योतिरादित्य सिंधिया से बोलीं इमरती देवी- चाहे PM से बोलो या CM से, पहले ये काम होना चाहिए...
Imrati Devi Viral Video: ग्वालियर में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में डबरा विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया. भाजपा की पूर्व मंत्री और डबरा से भाजपा प्रत्याशी इमरती देवी का बड़ा बयान. डबरा को जिला बनाने के बाद राजनीति से लेंगी संन्यास. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से कहा कि चाहे प्रधानमंत्री से कहो या मुख्यमंत्री से कहो डबरा को एक बार जिला बना दो. उसके बाद में राजनीति छोड़ दूं.