MP Election 2023: गधे पर सवार होकर नामांकन फॉर्म जमा करने पहुंचे इमरान खान, देखिए VIDEO
छतरपुर में विधानसभा लड़ रहे एक प्रत्याशी का अनोखा अदांज देखने को उस समय मिला, जब वह अपना निर्दलीय फार्म भरने राजनगर तहसील पहुंचा. उसे जिसने देखा लोग उससे देखकर दंग रह गये. निर्दलीय फार्म भरने पहुंचे इमरान खान गधे पर सवार होकर अपना पर्चा भरने पहुंचा. प्रत्याशी ने बताया कि वह अभी तक सात चुनाव लड़ चुका है. कभी उसकी जीत नहीं हुई. हर बार उसकी जमानत जब्त हो गई. देखिए video