MP Chunav 2023: जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य जी ने एमपी चुनाव में डाला वोट! देखें वीडियो
MP Election 2023: मध्यप्रदेश में विधानसभा एमपी चुनाव में सतना जिले की चित्रकूट विधानसभा सीट की पोलिंग क्र.78 में मतदान करने पहुंचे पद्म विभूषित जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य जी महाराज ने कहा है कि मध्य प्रदेश में कमल खिलेगा. मतदान करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य जी महाराज ने कहा कि जो पार्टी सनातन संस्कृति के साथ ही है. हमने उसे ही वोट किया है. जो राम को लेकर और राष्ट्र को समर्पित है,हम उनके साथ हैं. पत्रकारों द्वारा कुरेदने पर जगद्गुरु ने कहा कि एमपी में कमल खिलेगा. जगद्गुरु ने कहा कि मतदान उतना ही जरूरी है जितना स्वास्थ्य जरूरी है.