Kamalnath के पोस्टर पर MP में कलह हुई तेज तो सामने आए पीसीसी चीफ, दिया बड़ा बयान
Feb 06, 2023, 11:22 AM IST
MP Election 2023: कांग्रेस के नेता अरुण यादव (MP Congress Arun Yadav) ने बयान दिया, जिसमें वो पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ (Kamalanth) को भावी सीएम मानने से इंकार कर रहे हैं. इसके बा मामले पर तकलह तेज हो गई. वहीं अरुण यादव के बयान को लेकर कमलनाथ ने कहा कि मुझे किसी पद या चेहरे की लालसा नहीं है, मुझे एमपी के भविष्य की चिंता है .