MP Chunav 2023: जबलपुर के ये नेता लोकसभा चुनाव हारे तो महापौर पद से दे दिया था इस्तीफा
अभय पांडेय Mon, 21 Aug 2023-6:48 pm,
MP Politics Ke Kisse Video: 2004 के लोकसभा चुनाव में अपनी चुनावी हार पर महापौर विश्वनाथ दुबे (Jabalpur Mayor Vishwanath Dubey) ने विनम्रतापूर्वक अपनी हार स्वीकार कर ली और जनता की अस्वीकृति का कारण बताते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद भाजपा के सदानंद गोडबोले ने महापौर बने थे.