MP Election 2023: पार्टी तो जीत गई चुनाव, लेकिन खुद अपनी सीट नहीं बचा सके थे ये सीएम
MP Political Kisse: 1962 के एमपी विधानसभा चुनाव में कैलाशनाथ काटजू के नेतृत्व में कांग्रेस ने एक बार फिर राज्य में सबसे अधिक सीटें हासिल कीं थी, लेकिन सीएम काटजू अपनी ही सीट जनसंघ के लक्ष्मीनारायण जमनालाल से 1500 वोटों से हार गए थे. नतीजा यह हुआ कि उनकी कुर्सी चली गई. जानिए पूरा किस्सा...