MP Chunav 2023: इस नेता ने कमलनाथ को उनके गढ़ छिंदवाड़ा में हराया था
Political Kissa of Kamalnath: मध्य प्रदेश का छिंदवाड़ा जिला कमलनाथ का गढ़ है. बता दें कि छिंदवाड़ा की लोकसभा सीट की अनोखी कहानी, जिसे बीजेपी ने 43 साल में केवल एक बार जीता. चलिए आपको उस किस्से के बारे मं बताते हैं, जब कमलनाथ 1997 में, कमल नाथ की यहां पर हार हुई थी...