MP Chunav 2023: जब कद्दावर नेता उमा भारती अपने घर में हार गई थीं चुनाव
Political Kissa of Uma Bharti:हिंदू वादी नेता कार्यकर्ता उमा भारती ने भाजपा से निष्कासन के बाद 2006 में भारतीय जनशक्ति पार्टी का गठन किया था. पार्टी ने 2008 के मध्य प्रदेश चुनाव में 230 में से 201 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे. 5 सीटें हासिल करने के बावजूद उमा भारती खुद टीकमगढ़ में कांग्रेस उम्मीदवार यादवेंद्र सिंह बुंदेला से हार गईं.