MP Chunav 2023: जब 56 साल पहले इस सिंधिया ने गिराई थी कांग्रेस सरकार! पार्टी सत्ता से हुई थी बेदखल
Political Kissa of Vijaya Raje Scindia: 2020 में ज्योतिरादित्य से पहले उनकी दादी राजमाता यानी विजयाराजे सिंधिया ने 1967 में कांग्रेस को सत्ता से बेदखल कर दिया था. बता दें कि तत्कालीन मुख्यमंत्री डीपी मिश्रा से रार के चलते राजमाता के समर्थन से गोविंद नारायण सिंह सीएम बने थे और मध्य प्रदेश में पहली गैर-कांग्रेसी सरकार की स्थापना हुई थी.