2023 के रण में जारी है सियासी घमासान, आदिवासी देंगे किसका साथ ?
Jan 25, 2023, 02:11 AM IST
एमपी में मिशन 2023 की तैयारियां तेज हो गई है, वोट बैंकों को कैसे साझा जाए जाए बैठके भी हो रहे हैं, प्रदेश बीजेपी कार्य समिति की बैठक भी इसी रणनीति का हिस्सा है, वही पीसीसी चीफ कमलनाथ ने अपने आदिवासियों विधायकों पूर्व विधायकों की बैठक बुलाई. बैठक में आदिवासी सीटों पर जीत हासिल करने की रणनीति बनी और अधिक जानकारी ले देखे पूरी वीडियो.