MP Election 2023: दो महीने पहले बनाया मंत्री! अब काट दिया टिकट, कैमरे पर भावुक हुए `भाऊ`
अभय पांडेय Sat, 21 Oct 2023-11:54 pm,
Balaghat BJP Candidate Mausam Bisen: बीजेपी की पांचवी लिस्ट में बालाघाट से कैबिनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन की पुत्री मौसम बिसेन को प्रत्याशी बनाया गया है. मौसम बिसेन ने ज़ी मीडिया से की खास चर्चा. चर्चा में कहा विकास ही है हमारा जीत का मूल मंत्र. बेटी को टिकट को लेकर कैबिनेट मंत्री गौरी शंकर बिसेन भावुक हो गये. जी मीडिया से चर्चा के दौरान बिसेन ने कहा कि पहले पार्टी कार्यकर्ता है बाद में मेरी बेटी है.