MP Election Video: निर्दलीय प्रत्याशी को BJP नेता ने दी ऐसी धमकी, वीडियो हुआ वायरल
MP Election Video: चुनावी माहौल में भाजपा कांग्रेस व अन्य दल लोगों के बीच जाकर अपने काम गिना रहे हैं. उन्हें लुभाने की कोशिशों में जुटे हैं. लेकिन, इसी बीच उज्जैन संभाग की जावरा विधानसभा सीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में जंसमपर्क के दौरान जावरा सीट से निर्दलिय उम्मीदवार जीवन सिंह शेरपुर और भाजपा के वर्तमान विधायक राजेंद्र पांडेय का क्षेत्र में आमान सामना हुआ जहां भाजपा प्रत्याशी ने खुले आम निर्दलिय प्रत्याशि को देख लेने और अपने कार्यकर्ताओं को समझा लेने की धमकी दे डाला. अब वर्तमान विधायक एवं भाजपा प्रत्याशी के बिगड़े बोल का वीडियो तेजी से वायरल है इसे लोग गुंडा गर्दी बता रहे है आप भी देखिए वीडियो.