MP Election Video: प्रचार थमने के बाद कांग्रेस नेता पर हमला, पैसे बांटने की सूचना की कर रहे थे जांच
MP Election Video: हरदा किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहन विश्नोई की गाड़ी पर प्रचार थमने के बाद हमला हुआ है. इसमें उनकी गाड़ी के कांच टूट गए हैं. हालांकि, गनीमत रही की इसमें कोई घायल नहीं हुआ है. विपक्षी पार्टी द्वारा पैसे बाटे जाने की सूचना मिलने पर मोहन विश्नोई सल्याखेड़ी गए थे. जब वो वहां से वापस लौट रहे थे तो अज्ञात नकाब पोश बाइक सवारों ने हमला कर दिया. मामला हंडिया थाना अंतर्गत ग्राम चीराखान और नयागांव के बीच की है.