MP Elections 2023 में कितना असर दिखाएगा जातिगत फैक्टर, क्या OBC कार्ड दिलाएगा मध्य प्रदेश की सत्ता?
MP Elections 2023: मध्य प्रदेश में चुनावी काउंटडाउन शुरू हो चुका है. चुनाव को जीतने के लिए कोई भी पार्टी किसी भी कार्ड को खेलने से नहीं चूक रही है. मंगलवार को अपने बुंदेलखंड दौरे के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर जातिगत गणना कराने का एलान किया. वहीं, BJP पहले ही CM शिवराज को बतौर OBC नेता के चेहरे के तौर पर बताती आई है. प्रदेश में OBC वर्ग 27% रिजर्वेशन की मांग को लेकर पहले ही नाराज चल रहा है. यह मामला HC और सुप्रीम कोर्ट के बीच है, जिस पर 6 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है.