MP खाद के लिए किसान परेशान, सड़क पर लगा दिया जाम, देखें Video
Niwari Video: मध्य प्रदेश के कई जिलों में खाद की समस्या दिख रही है. निवाड़ी जिले में भी खाद के लिए किसान परेशान हो रहे हैं. खाद न मिलने से गुस्साए किसानों ने पृथ्वीपुर निवाड़ी हाईवे मार्ग पर जाम लगाकर विरोध जताया. खाद गोदाम पर किसानों को सुबह से शाम तक करना पड़ता इंतजार, वही किसानों का कहना है की फसलों की बोआई के लिए खाद की जरूरत है, लेकिन खाद नहीं मिलने से बहुत परेशानियां हो रही हैं. छतरपुर और मुरैना जिले में भी ऐसा ही नजारा दिख चुका है.