MP में `जंजीर में जकड़े किसान`! भोपाल में जुटे प्रदेश भर के किसानों का प्रदर्शन
रुचि तिवारी Mon, 30 Sep 2024-6:41 pm,
Bhopal News: मध्य प्रदेश के कई जिलों में इस साल भारी बारिश से फसल और किसानों को काफी नुकसान हुआ है. ऐसे में नष्ट हुई फसलों पर मुआवजे की मांग को लेकर सोमवार को प्रदेश के अलग-अलग जिलों से बड़ी संख्या में किसान भोपाल में जुटे. राजधानी के नीलम पार्क में इकट्ठा हुए किसानों ने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान एक किसान खुद को जंजीरों में जकड़े हुए भी नजर आया. किसान ने कहा कि सरकार ने किसानों को जकड़ कर रख दिया है इसलिए उन्होंने खुद के शरीर में बेड़िया डाली हैं. जब तक सरकार किसानो की मांगों को पूरा नहीं करती तब तक वह जंजीरों में जकड़े रहेंगे. किसानों ने तुरंत नष्ट हुई फसल का सर्वे कराकर मुआवजा देने, बढ़े हुए बिजली बिल को वापस लेने, MSP कानून गारंटी पारित करने, किसानों का पूरा कर्ज माफ करने समेत कई मांग की है.