MP fire incident news: इंदौर बायपास पर बस में लगी भीषण आग, यात्रियों ने ऐसे बचाई जान
MP fire incident news: इंदौर बायपास पर आज देवास निगम की एक बस में भीषण आग लग गई. हालांकि, आग लगने से पहले ही बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकल गए. घटना लसुड़िया थाना क्षेत्र के आगे मागलिया रोड पर हुई. बताया जा रहा है कि बस इंदौर से देवास जा रही थी. इसी दौरान बस में अचानक से धुआं उठने लगा. चालक ने तुरंत बस रोक दी और यात्रियों को बाहर निकलने के लिए कहा. यात्री भी तत्काल बस से बाहर निकल गए. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया. हालांकि, आग इतनी भीषण थी कि फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही बस जलकर पूरी तरह से खाक हो चुकी थी. प्राथमिक जांच में पता चला है कि बस में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है. हालांकि, आग लगने के सटीक कारणों का पता जांच के बाद ही चल पाएगा.