MP khandwa News: महिला पुलिस कर्मी ने खंडवा में पति पत्नी का अटूट रिश्ता टूटने से बचाया, जानिए मामला
Apr 16, 2023, 12:07 PM IST
MP khandwa News: खंडवा में पति पत्नी का अटूट रिश्ता को महिला पुलिस कर्मी ने टूटने से बचा लिया। महिला थाने में परामर्श (Counseling) के लिए आया पति अपनी पत्नी को छोड़ दूसरी पत्नी लाने का मन बना कर आया था, लेकिन परामर्श के बाद जब वापस गया तो उसी पत्नी को गोद में उठाकर अपने घर ले गया.पत्नी को गठिया की शिकायत थी, जब वह चलने फिरने में लाचार हो गई तो पति ने उसी के रहते दूसरी पत्नी लाने का मन बनाया.इसी से परेशान पत्नी ने पुलिस थाने में पति के खिलाफ शिकायत की थी. महिला पुलिस थाने में दोनों को परामर्श के लिए बुलाया था और पति को समझाकर परिवार टूटने से बचाया गया.