MP की लठमार होली, यहां पुरुषों पर लठ बरसाती हैं महिलाएं, देखिए Video
Lathmar Holi: लठमार होली की जब भी बात होती है तो दिमाग में सबसे पहले कृष्ण की नगरी वृंदावन का नाम आता है. जहां की लठमार होली पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है. खास बात यह है कि मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के झिरन्या विकास खंड में भी वृंदावन की तर्ज पर लठमार होली खेली जाती है. यहां बंजारा समाज की महिलाएं पुरुषों पर लठ बरसाती हैं. यह परंपरा सालों से चली आ रही है. इस बार भी होली के अवसर पर बंजारा समाज की तरफ से लठमार होली का आयोजन किया गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.