MP News: बेखौफ तस्कर ! सिवनी में वन विभाग ने सागौन से भरा ट्रक पकड़ा
MP Latest News:सिवनी वन विभाग ने शनिवार की रात घोघरी गांव में छापा मारकर अवैध रूप से सागौन की लकड़ी परिवहन कर रहे एक ट्रक को पकड़ा. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया लेकिन, अंधेरे के कारण तस्कर भाग गए.