VIDEO: मणिशंकर अय्यर के बयान पर Kailash Vijayvargiya का पलटवार, पाकिस्तान प्रेम पर दिया जवाब
MP News: मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर पर तीखा हमला बोला है. मंत्री विजयवर्गीय ने अय्यर के पाकिस्तान को सम्मान देने वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा- 'ये 2014 का भारत नहीं है. ये भारत 2024 का है. आज भारत के पास पानी में मारने वाली मिसाइल है, जमीन में मारने में मिसाइल है और हवा में मारने वाली मिसाइल है. ये 56 इंच के सीने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का भारत है. और याद रखना इस प्रकार की गीदड़ धमकी से न कभी भारत डरा और न डरने वाला है. इसलिए आप भी अपनी औकात में रहें और पाकिस्तान भी अपनी औकात में रहे.' देखें वीडियो-