MP सरकार के मंत्री ने दिखाया मानवता का परिचय, एक्सीडेंट में फंसे युवक को बचाया
MP Latest News: मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने नर्मदापुरम से भोपाल जा रहे थे. तभी नरेंद्र पटेल ने एक एक्सीडेंटग्रस्त कार को देखकर मानवता का परिचय दिया. मंत्री ने तुरंत अपने वाहन को रोका और घायल व्यक्तियों को कार से बाहर निकालने में मदद की. इसमें एक युवक भी शामिल था जो कार में फंसा हुआ था. मंत्री ने युवक को सुरक्षित निकालकर अस्पताल पहुंचाया.