MP Election Records: इस जिले से हैं सबसे ज्यादा और सबसे कम संपत्ति वाले विधायक

अभय पांडेय Dec 08, 2023, 01:32 AM IST

MP MLAs with the Highest and Lowest Assets: हाल ही में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नतीजे आए. जिसके बाद राज्य को नये निर्वाचित विधायक मिले. इन विधायकों की संपत्ति के आंकड़ों पर नजर डालें तो एक खास बात सामने आई कि प्रदेश में सबसे ज्यादा संपत्ति वाला विधायक भी रतलाम जिले से है और प्रदेश में सबसे कम संपत्ति वाला विधायक भी रतलाम जिले से है. बता दें कि राज्य में सबसे ज्यादा संपत्ति वाले विधायक चैतन्य कश्यप हैं. उन्होंने रतलाम शहर से चुनाव जीता. उनकी कुल संपत्ति 296 करोड़ रुपये से ज्यादा है. सबसे कम संपत्ति वाले विधायक कमलेश्वर डोडियार हैं. जो रतलाम जिले की सैलाना सीट से विधायक बने हैं. कमलेश्वर की कुल संपत्ति महज 18 लाख रुपये है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link