2 साल में लाखों बच्चों ने छोड़ा स्कूल, उनको फिर एडमिशन दिलाने में जुटा शिक्षा विभाग
Jul 02, 2022, 22:11 PM IST
एमपी में पिछले दो साल में करीब 13.78 लाख से ज्यादा बच्चे स्कूल छोड़ चुके हैं. इसमें सबसे ज्यादा बच्चे 8वीं कक्षा के बाद के हैं. शिक्षा विभाग स्कूल छोड़ चुके पौने 14 लाख बच्चे को फिर से स्कूल में एडमिशन दिलाने में जुट गया है. दावा किया जा रहा है कि शिक्षा विभाग ने अब तक 9.40 लाख बच्चों को सर्वे करा लिया है. इसमें से 1 लाख से ज्यादा बच्चों को एडमिशन के लिए चिन्हित भी किया है. सर्वे में प्रदेश के 3.35 लाख बच्चे अपने परिवार के साथ दूसरी जगह शिफ्ट हो गए हैं. करीब 1.55 लाख से ज्यादा बच्चे बालिग यानी 18 साल से ऊपर हो गए हैं. पढ़ाई छोड़ने वालों में सबसे ज्यादा लड़कियां हैं. 30 जून तक प्रदेश में एडमिशन प्रक्रिया चली. इस दौरान 2 लाख 4 हजार से ज्यादा बच्चे का एडमिशन होना बताया गया है.