MP News: उज्जैन में बनी 51 किलो की अगरबत्ती, 3 दिन तक जलने का दावा, 22 जनवरी को होगी प्रज्वलित
अभय पांडेय Sun, 21 Jan 2024-8:43 pm,
Ujjain News: उज्जैन के सोडंग गांव में गोबर, घी, चंदन, फूल, हवन, कपूर, आंवला और इलाइची से बनी 5 फुट 9 इंच लंबी और 51 किलो की अगरबत्ती बनाई गई है. इस अगरबत्ती को 22 जनवरी को क्षिप्रा के श्री राम घाट पर प्रज्वलित किया जाएगा. दावा है कि यह अगरबत्ती 3 दिन तक जलेगी.