इंदौर में उड़ी कानून की धज्जियां; जमकर छलका जाम, वीडियो हुआ वायरल
Indore Viral Video: मध्य प्रदेश के इंदौर से एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. बता दे कि यहां एक फर्म हाउस पर जमकर जाम छलका है और अश्लील डांस हुआ है. साथ ही साथ बार- बालाओं पर पैसे भी लुटाए जा रहे हैं. ये वीडियो बड़गोंदा थाना क्षेत्र के जामगेट स्थित मानटूवियो फार्म हाउस का बताया जा रहा है.