MP News: सागर में पलटा ट्रक; मची टमाटर की लूट, देखें Video
MP News: देश भर में सब्जियों के दाम तेजी के साथ बढ़ रहे हैं. टमाटर महंगाई से लाल हो गया है. इसी बीच सागर में टमाटर से लदा एक ट्रक पलट गया. जिसके बाद खबर पाकर आस- पास के लोग टमाटर लूटने लगे और घर भर- भर कर टमाटर लेकर गए. टमाटर के इस लूट का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.