बैतूल में टीचर की अनोखी विदाई; इमोशनल हुए लोग, वीडियो आया सामने
अभिनव त्रिपाठी Mon, 02 Dec 2024-11:39 pm,
Betul Video: शिक्षक का हमारे जीवन में काफी ज्यादा महत्व होता है, बिना शिक्षक के लोग अच्छी राहों पर नहीं चल सकते हैं. समाज मे कुछ ऐसे शिक्षक होते हैं जो अपनी कार्यशैली और ईमानदारी से हमेशा के लिए अपनी एक अलग पहचान बना लेते हैं, ऐसी ही एक बानगी देखने मिली बैतूल के दुर्गम क्षेत्र में बसे आदिवासी बाहुल्य वन धाराखोह गांव में जहां माध्यमिक स्कूल के एक शिक्षक को ग्रामीणों ने ऐसी विदाई दी जो खुद शिक्षा विभाग ने अब तक नहीं देखी थी, यहां पर स्कूल में 28 साल तक सेवाएं देने के बाद प्रधान पाठक शंकरराव महस्की रिटायर हो गए, ग्राणीण उन्हें विदा करते हुए इमोशनल हो गए, जिसका वीडियो सामने आया है.