दमोह में महिला ने मनचले को पीटा; इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियो
Damoh Video: मध्य प्रदेश के दमोह जिले में एक महिला ने मनचले की पिटाई कर दी है. बता दें कि दमोह जिले के तेंदूखेड़ा के जैन मंदिर के सामने एक महिला को एक युवक छेड़ रहा था, जब महिला ने विरोध किया तो उसके साथ बदसलूकी की. जिसके बाद उसने आन द स्पॉट मनचले को सबक सिखा डाला और पैर, थप्पड़ और चपल्लों से जमकर पिटाई कर दी.