मोहनिया टनल में हादसा; धू- धू कर जली ट्रक, वीडियो आया सामने
MP News: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में स्थित -NH 39 मोहनिया टनल में एक ट्रक में आग लग गई, आग लगने की वजह से ट्रक का अगला हिस्सा जलकर पूरी तरह से जलकर खाक हो गया, चालक परिचालक ने किसी तरह से कूदकर अपनी जान बचाई, आग लगने के बाद अफरा- तफरी का माहौल हो गया. टनल के अंदर चारों तरफ धुएं का गुबार फैल गया. मौके पर पहुंचे फायर बिग्रेड ने किसी तरह से आग पर काबू पाया.