MP News: गुना के बाद मैहर में चलती बस में लगी आग, शॉर्ट सर्किट से हुई घटना
Maihar News: रीवा से कैमोर जा रही नरसिंह ट्रेवल्स बस में मैहर के पास अचानक आग लगने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि ड्राइवर ने कोई हताहत होने से पहले आग पर काबू पा लिया. अहिरगांव गांव के पास हुई कथित तौर पर शॉर्ट सर्किट होने से ये घटना हुई.