MP News: सुप्रिया सुले को गाजा पट्टी भेजने के हिमंत बिस्वा सरमा के बयान पर कांग्रेस का जोरदार हमला
Himanta Biswa Sarma statement: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार की बेटी सांसद सुप्रिया सुले को लेकर बयान देते हुए कहा कि वह सुप्रिया सुले को गाजा पट्टी भेजेंगे. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुमा आचार्य ने कहा है कि मैं देख रही हूं कि भारतीय जनता पार्टी का कोई भी नेता हो असभ्यता उनका लाक्षणिक गुण होता जा रहा है. वह महिलाओं को दोयम दर्जे का सम्मान देते हैं. यह तो साफ है कि वह बिल्कुल भी सम्मान नहीं देते.