MP News: मरे कुत्ते को लेकर SDM के परिवार पर हमला, 4 घायल, हालत गंभीर
Katni News: कटनी जिले के बरही थाना क्षेत्र के ग्राम कुआ में परिवार से हुए मामूली विवाद में कुछ लोग एसडीएम के परिवार की जान के दुश्मन बन गये. एसडीएम के परिवार पर लाठियों से हमला कर दिया, जिससे परिवार के सभी सदस्य बुरी तरह घायल हो गये और उनका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. रीवा जिले में पदस्थ अनुराग तिवारी की मां घायल माता तिवारी ने बताया कि ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक कुत्ते की मौत हो गई थी, जिसे हटाने को लेकर विवाद शुरू हो गया और उनके घर पर प्रहलाद सोनी, राजेश सोनी समेत तीन-चार लोग लाठी डंडे लेकर पहुंचे और एसडीएम अनुराग तिवारी की मां माया तिवारी, पिता अशोक तिवारी, चाचा अशोक तिवारी, संतोष तिवारी के साथ मारपीट की. घायलों के सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोटें आईं. घायलों को 108 के माध्यम से पहले सामुदायिक केंद्र, बाद में कटनी के एक निजी अस्पताल लाया गया. जहां अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया है.