MP News: पन्ना टाइगर रिजर्व में बड़ी लापरवाही, बाघ पी-243 के गले में लटका मिला तार का फंदा
MP News: पन्ना में टाइगर रिजर्व में एक बार फिर लापरवाही सामने आई है. बाघ पी-243 के गले में तार का फंदा लटका हुआ मिला. संभवतः शिकारियों द्वारा शिकार की नियत से फंदा लगाया गया होगा. पार्क में घूमने के दौरान पर्यटकों ने वीडियो बनाया. बाघ पी-243 के गले में फंसे तार के फंदे का वीडियो हुआ वायरल.