कटनी में बड़ी कामयाबी; पुलिस ने अवैध शराब में लगाई आग
Katni Video: मध्य प्रदेश के कटनी जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. बता दें कि बरही थाने की पुलिस बरही के ग्राम खिरहनी में भारी पुलिस बल के साथ रेड मारी. जहां हाथ भट्टी की 60 लीटर कच्ची शराब करीब 24000रु की 07 पेटी देशी शराब करीब 35000 रु वहीं 254 कंटेनर डिब्बों में 3810 किलो महुआ लाहन जब्त किया, जब्त करने के बाद पुलिस ने इसे आग के हवाले कर दिया. जिसका वीडियो सामने आया है.