MP News: राजपुर-पलसूद रोड पर ट्रक-बाईक की टक्कर में बाईक सवार की मौत
राजपुर-पलसूद रोड पर नरावला फाटे के पास बाईक सवार की ट्रक से टकराने से मौत हो गई, घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीद के अनुसार ट्रक पलसूद से राजपुर की और आ रहा था वंही बाईक सवार राजपुर की और से पलसूद की तरफ जा रहा था तभी नरावला फाटे के पास बाईक सवार के सामने अचानक बैल आ गया जिससे बचने-बचाने के चक्कर मे बाईक सवार सीधे ट्रक के अंदर जा घुसा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.