MP News: प्रसिद्ध संत ओशो की जयंती धूमधाम से गई मनाई! हुआ भव्य कार्यक्रम
MP News: प्रसिद्ध संत ओशो का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर बड़गांव गांव में सद्गुरु ओशो का जन्मदिन मनाया गया. स्थानीय बिडारे कृषि फार्म में आयोजित उक्त कार्यक्रम में लगभग सवा सौ ओशो प्रेमियों ने भाग लिया. कार्यक्रम में सक्रिय ध्यान , नाद ब्रह्म ध्यान, नटराज ध्यान , वर्तुल ऊर्जा ध्यान, कुंडलिनी ध्यान व सांध्य काल मे व्हाइट रोब ऊर्जा का आयोजन हुआ. शिविर में प्रत्येक ध्यान अभ्यास से पहले और बाद में नृत्य भी होते थे. स्वामी समर्पण सुचेत ने जयंती पर ध्यान प्रयोग कराया. उक्त भव्य जन्मोत्सव में प्रसिद्ध संत ओशो के उपदेश भी सुनने को मिले.